नीले आसमां को देखती हूं तो लगता है
शायद, तुम भी आसमां को देख रहे होंगे
और मेरे रूह से रूबरू होते होंगे
लेकिन क्या? ये मुमकिन है।
इश्क में क्या इतना जोर है?
जो ठंडी हवा का झोंका
एक पल में दोनों को छू जाए
फिर, हम दोनों कितने दूर क्यों ना हो।
पता नहीं कैसा ये इश्क है
पर मेरी हर रोज की हिचकी
तेरे नाम लेने से ही रुक जाती है
फिर, क्या तू भी याद करता है मुझे?
फिर, क्या तू भी इश्क करता है मुझसे?
©Radhika
#love❤ #neelaasmaan #Pyar #Yaad #hichki #hinduquotes #pyar_ke_alfaz #ishq