White हर तरफ से दिल टूटा तब जाकर तुम्हें पाया है
या यूं कहूं तुमने मुझे अपनाया है
अब जो आघात लगा मेरे गोपाला!
वो ज़ख्म फिर ना भर पाएगा
तेरा मेरे घर आना व्यर्थ जाएगा
तुझे पाकर दिल को मेरे चैन आया है
दर्द तो अब भी है पर .
तूने फिर से विश्वास दिलाया है
कान्हा यह सब तेरी ही माया है
©My diary