मेरे वतन
जहां शून्य आरंभ हुआ
तब अंबर चलन प्रारंभ हुआ
संतो की प्यारी भाषा को
जिसने हमे समझाया था
है मेरा ये प्यारा वतन
जिसने इतिहास बनाया था
नर में जहां नारायण दिखते
नारी में दिखाती माता है
मात पिता में हमको दिखते
हमारे सृजन विधाता है
छोटे बड़े के भेद भाव को
जब हमने मिटाया है
है मेरा ये प्यारा वतन
जो सबको साथ में लाया है
विश्व गुरु बनके जिसने ,
गीता का ज्ञान सुनाया है
तब से ही प्यारे वतन ने,
सबको राह दिखाया है
हम सबको राह बताया है
Insta I'd :- rajguptagirjesh
©GIRJESH GUPTA
#मेरे वतन