White open talk part 2......
एक आदमी का फ़र्ज क्या हैं as a father, as a brother
कि अपनी बीवी, बेटी, बहन, साली,माँ कि रक्षा करे, उन्हें समाज के दरिंदो से बचाए,,, पर नहीं जब क़ाम वासना जागे तो,,, अपने घर का रास्ता भूल रंडी के कोठे चढ़ जाए
बीवी क़ो राशन देने का रूपया नहीं वैश्या पर लुटाऐ, शराब पीऐ और घर आ बीवी पर हाथ उठाए, जो बीवी व्रत रखे उसे ही कुलटा कहे अपना दोष छुपाए,, बेटों क़ो तो बहुत प्यार लुटाऐ पढ़ाऐ, बेटी क़ो दूसरे घर भेजना हैं तो हर बात पर,,, पैसा बचाए,,, दहेज़ जोडे,,, पर,,, जब बेटी ससुराल जाए तो बोले अब वही तेरा घर हैं,,, तेरी अर्थी वही से निकले ये बात समझाए,,, सब जगह दोष हैं समाज दूषित हैं मालूम हैं तो फिर बेटी क़ो,,, नौकरी क्यो करवाए,,, rape हो भी जाए तो बात छुपाए कि अब शादी कैसे होंगी,,, ऐसी लड़की से कौन शादी करेगा.... report भी ना लिखवाऐ,,,, अरे घर पर बेटी सुरक्षित हैं, online क़ाम करे इज्जत दाँव मे ना लगाए, रोज rape के case सुन कर सर दर्द हो जाए, ये अत्याचार नारी कब तक
सहती जाए, जिसके साथ होता हैं ये काण्ड वो ही जान पाए
कि समाज थूके, और character पर दाग़ लगाए कि ऐसी ही हैं ये इसलिए rape हुआ,,,लाखों कहानियाँ किससे दिन रात सुनने मे आऐ, नारी क़ो देवी रहने दो उसकी पूजा करो....... माँ किस रूप मे दर्शन दे और आप का संघार कर दे ये बात कोई जान ना पाए....... 🙏🏻
©puja udeshi
#sad_shayari #Rape #opentalk