White मैं आऊँ तेरे हिस्से, तू आए मेरे हिस्से,
कुछ इस तरह दुनियाँ बाँट लेना तुम,
कभी मुझसे दूर ना जाना तुम,
पास बस पास ही रहना तुम
धड़कन हो तुम मेरी, मैं जान हूं तेरी
पूछे जो कोई हक़ है किसका तुम पर,,,,,,,
बस मेरा ही नाम लेना तुम,
इस जनम की क्या बात करूँ मैं
हर जनम में मेरे रहना तुम
क्योंकि??????
तू आया है सिर्फ मेरे लिए और मैं तेरे लिए!!
©THe Aniita (मेरे अल्फाज़ )
#मेरा नाम लेना तुम,,,,