अपनी ही पीठ थप थपाना सीख लो तुम
कोई और थप थपायेगा तो
जख़्म देकर ही जायेगा।।
ख़ुद प्यार लुटाना सीख लो तुम
कोई और लुटायेगा तो
तुम्हें लूट के जायेगा।।
गर्दन बड़ी मासूम है तुम्हारी,
ख़ुद से ही, ख़ुद को गले लगाना सीख लो तुम
कोई और आके लगायेगा
गले का नाप ले कर जायेगा।।
©Loving World
#saath