White #सच्ची घटना# #भागलपुर जिला के दीपक की कहानी | हिंदी लव

"White #सच्ची घटना# #भागलपुर जिला के दीपक की कहानी# दीपक अपने परिवार का भरन पोषण एक छोटे से किराना दुकान चलाकर करता था कुछ महीने पहले उसकी शादी हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद लड़की ने उसे टोर्चर करना शुरू किया कारण यह था कि तुम बहुत कम कमाते हो और लड़की की पैसे की चाह और ख्वाहिशें बहुत ज्यादा थी इस टोर्चर के बाद दीपक टुटने लगा अक्सर घर में क्लेश होने लगे इसी क्लेश के चक्कर में उसकी मां चल बसी समय गुजरता गया पर उस पत्नी का पति प्रेम नहीं पैसा प्रेम बढ़ता गया पति को छोड़ पत्नी मायके आ गई और मायके वालों से भी उसे टार्चर करवाया इसके बाद तो दीपक पुरी तरह टूट गया अंततः उसने इस दुनिया को छोड़ने का फैसला किया वो इस कदर डिप्रेशन में चला गया कि उसने नौ दिनों तक अपना सुसाइड नोट लिखा और अंत में उसने खुदकुशी कर ली और अपनी पत्नी और मायके वालों के कारण वो अपनी जिंदगी हार गया लड़के अपना गम कह नहीं पाते उसके उपर परिवार की जिम्मेदारी होती है लेकिन जब उसकी जिंदगी में कोई छिनार और घटीया औरत आ जाए तो अंत में हाल दीपक की तरह होता है पर वो छिनार लड़की दुसरे को फांसने निकल पड़ती है भगवान दीपक की आत्मा को शांति दें ©k. k"

 White 
#सच्ची घटना#
#भागलपुर जिला के दीपक की कहानी#
दीपक अपने परिवार का भरन पोषण  एक छोटे से किराना दुकान चलाकर करता था कुछ महीने पहले उसकी शादी हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद लड़की ने उसे  टोर्चर करना शुरू किया
कारण यह था कि तुम बहुत कम कमाते हो और लड़की की पैसे की चाह और ख्वाहिशें बहुत ज्यादा थी इस टोर्चर के बाद दीपक टुटने लगा अक्सर घर में क्लेश होने लगे इसी क्लेश के चक्कर में उसकी 
मां चल बसी समय गुजरता गया पर उस पत्नी का पति प्रेम नहीं
पैसा प्रेम बढ़ता गया पति को छोड़ पत्नी मायके आ गई और मायके 
वालों से भी उसे टार्चर करवाया इसके बाद तो दीपक पुरी तरह 
टूट गया अंततः उसने इस दुनिया को छोड़ने का फैसला किया
वो इस कदर डिप्रेशन में चला गया कि उसने नौ दिनों तक
अपना सुसाइड नोट लिखा और अंत में उसने खुदकुशी कर ली
और अपनी पत्नी और मायके वालों के कारण
वो अपनी जिंदगी हार गया 
लड़के अपना गम कह नहीं पाते उसके उपर परिवार की जिम्मेदारी होती है लेकिन जब उसकी जिंदगी में कोई छिनार और घटीया औरत 
आ जाए तो अंत में हाल दीपक की तरह होता है
पर वो छिनार लड़की दुसरे को फांसने निकल पड़ती है

भगवान दीपक की आत्मा को शांति दें

©k. k

White #सच्ची घटना# #भागलपुर जिला के दीपक की कहानी# दीपक अपने परिवार का भरन पोषण एक छोटे से किराना दुकान चलाकर करता था कुछ महीने पहले उसकी शादी हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद लड़की ने उसे टोर्चर करना शुरू किया कारण यह था कि तुम बहुत कम कमाते हो और लड़की की पैसे की चाह और ख्वाहिशें बहुत ज्यादा थी इस टोर्चर के बाद दीपक टुटने लगा अक्सर घर में क्लेश होने लगे इसी क्लेश के चक्कर में उसकी मां चल बसी समय गुजरता गया पर उस पत्नी का पति प्रेम नहीं पैसा प्रेम बढ़ता गया पति को छोड़ पत्नी मायके आ गई और मायके वालों से भी उसे टार्चर करवाया इसके बाद तो दीपक पुरी तरह टूट गया अंततः उसने इस दुनिया को छोड़ने का फैसला किया वो इस कदर डिप्रेशन में चला गया कि उसने नौ दिनों तक अपना सुसाइड नोट लिखा और अंत में उसने खुदकुशी कर ली और अपनी पत्नी और मायके वालों के कारण वो अपनी जिंदगी हार गया लड़के अपना गम कह नहीं पाते उसके उपर परिवार की जिम्मेदारी होती है लेकिन जब उसकी जिंदगी में कोई छिनार और घटीया औरत आ जाए तो अंत में हाल दीपक की तरह होता है पर वो छिनार लड़की दुसरे को फांसने निकल पड़ती है भगवान दीपक की आत्मा को शांति दें ©k. k

#भागलपुर के दीपक की कहानी

People who shared love close

More like this

Trending Topic