Nature Quotes ईश्वर करे तुम्हारी बेटी को भी तुम जैसा शख्स मिले
जब वो तुम्हारी आँखों के आगे रोएगी, तड़पेगी, उसे अपनी जिंदगी से नफरत हो जाएगी
जब वो शख्स झूठी मोहब्बत का खेल खेलकर बीच राह में उसको छोड़ जाएगा, वो मौत की दुआ मांगेगी और उसे मौत नसीब न होगा
उस दिन तुम्हें शायद समझ आएगा किसी बाप की लाड़ली के साथ धोखा करना और बीच राह में छोड़ जाने पर कैसा महसूस होता है😊
जैसे आज तुम्हारी वजह से किसी के बाप की आंखों में आएं हैं आंसू वैसे ही तुम्हारी आँखों में भी आएंगे एक दिन जरूर।
उस दिन तुम्हें होगी खुद से घृणा और समझ आएगा बाप का दर्द🙏🏻
©Tripti singh