Girl quotes in Hindi तुम जो मुझे इतनी सादगी से पढ़ते हो,
तुम भी मुझे मेरे जैसे ही लगते हो।
बातें किया करो कभी तो मुझसे,
हाय-हेलो भी लिखा करो कभी मुझसे।
कब तक मेरे अल्फाज़ यूं ही पढ़ते रहोगे,
हां, तुमसे ही कह रहा हूँ, कभी तो कुछ कहोगे।
तुम्हारी खामोशी भी कुछ कह जाती है,
मेरे दिल को एक नई राह दिखा जाती है।
तुम्हारे लफ्जों का इंतजार रहता है हर पल,
तुम्हारी एक आवाज़ से ही दिल को सुकून मिलता है।
©#Mr.India
तुम जो मुझे इतनी सादगी से पढ़ते हो,
तुम भी मुझे मेरे जैसे ही लगते हो।
बातें किया करो कभी तो मुझसे,
हाय-हेलो भी लिखा करो कभी मुझसे।
कब तक मेरे अल्फाज़ यूं ही पढ़ते रहोगे,
हां, तुमसे ही कह रहा हूँ, कभी तो कुछ कहोगे।