कटी पतंग सी इस दिल की हालत हो गई ।।
बड़ी लम्बी इसके जज़्बातो की डोर हो गई ।।
दुनियादारी के बहाव में ये पतंग धिमी हो गई ।।
भटक रही दर बदर पिछे भागते कई अहसास हैं ।।
थामने जज़्बातों की डोर का करते कई प्रयास हैं ।।
हवा के झोंके बहा ले चली कहीं दूर पेड़ पर जा फंसी ।।
डोर जो लटकी है ज़मीन तक राही की नजरों के पास ।।
मुझे रिहा करने के राही भी करता भरसक प्रयास ।।
अंदेशा बारिश का भी है मुझे ख़त्म करने का भी है ।।
आवारा सी कटीं पतंग होने का मुझपर इल्जाम भी है ।।
अकेला छूट जाने का मुझको होता आभास भी है ।।
@लेखकRai
#katipatang #Nojotovoice #kite #Heart #Emotions #tinytale #Hindi #Nojoto