Unsplash एक साल कैसे बीत गए कुछ पता न चला था
पर अब मैं अपनी जिंदगी में थोड़ा व्यस्त रहने लगा था
शायद यही चीज उसे पसंद न आई
जो वो हमारे बीच में कुछ लड़ाई और दूरियां ले आई।
अब वो दिन आ ही गया उसने किसी और से बात करना शुरू कर दिया
और मुझे उसने खुद से थोड़ा दूर कर दिया
एक बार फिर जिंदगी से हारता जा रहा था मैं
पर समझ नहीं आ रहा था क्या करता मै
शायद किस्मत में हमारा एक होना लिखा न था ,
या ये कहूं कि उसे मेरे साथ रहना अब पसंद न था?
इसलिए भुला दी उसने मेरी सारी यादें ,
मिटा दिया सब कुछ, जो कुछ भी हमारे बीच में था
और हो गई मुझसे दूर जैसे मै कोई पराया मर्द था
जो लड़की कभी न छोड़ने की कसमें वायदे खा चुकी थी
आज वही लड़की किसी और के लिए मुझे छोड़ कर जा चुकी थी ।।
©Ankit yadav
#lovelife