सुबह की सूर्य के किरणों की
आशा रुपी तेजस्वी लालिमा,
निराशा के घने अंधेरे को जब
उजालों से ओझल कर देती है,
प्रकृति की ये मनमोहक छवि
तब आंतरिक मलीनता को कर दूर,
अंतर्मन के कण-कण को कर पावन
हृदय को शांति और सुकून से भर देती है।
©Sonal Panwar
Good Morning Wishes👍🫶❤✨ #GoodMorning #Morning #morning_thoughts #Poetry #Nojoto