*जिंदगी एक रंगमंच*
जिंदगी है एक रंगमंच
जिसमें हजारों है प्रपंच
जनम लिया इस जग में
विदित है इक दिन कुम्हला जाउंगा
इस रंगमंच का मैं कलकर्मी
मैं अपनी कला दिखाऊंगा
चुनी नहीं मैंने अपनी भूमिका
विधाता अनुसार निभा रहा हूँ
जो भी है जैसा भी है
मैं अपनी कला दिखा रहा हूँ
फर्क नहीं पड़ता मुझे
हो कैसा भी मेरा किरदार
निभा रहा मैं अपनी भूमिका
क्योंकि मैं हूँ इक कलाकार
जिंदगी के इस मंच में
न हूँ छोटा न हूँ मैं बड़ा
है जिंदगी इक रंगमंच तो
रंग रंगाने को हूँ मैं खड़ा
विधाता रचित मंच में
अपनी कला दिखाऊंगा
हो कैसी भी मेरी भूमिका
सौ प्रतिशत दे जाऊंगा
🪶✍️ Raghav Sinha( नन्हा परिंदा )💕♥️💕
©Raghav Sinha
*जिंदगी एक रंगमंच*
जिंदगी है एक रंगमंच
जिसमें हजारों है प्रपंच
लिया जनम इस जग में तो
जग जाहिर है इक दिन कुम्हला जाउंगा
इस रंगमंच का हूं कलकर्मी