White नींद
देखा है मैने अक्सर लोगों को रात भर जागते हुए
बेचैनी जगाती है चैन से रात को सोते हुए
किसी को इश्क की खुमारी
तो कुछ पाने की ख्वाहिश
दिल टूटे आशिक को बेवफाई सताती है
न पूछ ए दिलवाले ये दुनिया क्या क्या रंग दिखाती है
देखा है मैंने अक्सर लोगों को रात भर जागते हुए
बेचैनी जगाती है चैन से रात को सोते हुए
जिम्मेदारी एक बार जगाती है
फिर रात से सुबह हो जाती है
लेकिन नींद नहीं आती है
सीने में दफन एक बात रात रात भर सताती है
अधूरे अरमानों की कश्मकश से नींद नहीं आती है...
©NISHA DHURVEY
#bike_wale