समुद्र का पानी
अपनी लहरों के साथ चलता है,
यह मिलकर एक नोका किनारे पार लगा सकती है,
या उसे समुद्र में डूबा सकती है,
इसी प्रकार हमारे जीवन में
अपनों का महत्व होता है,
आपस में मिलकर रहने से मुसीबतों का हल होता है
और जीवन के कठिन परिस्थिति की नौका पार होता है।।
©Md Naushad Alam