White रूहानी इश्क क्या है??
समझो तो 'एहसास'
देखो तो 'एक रिश्ता'
कहो तो 'लफ्ज़ '
चाहो तो 'जिन्दगी'
करो तो 'इबादत '
निभाऊ तो 'वादा'------
जब एक रिश्ते में लफ़जो से ज्यादा
एहसास जब वादा निभा रहे हो ,
तो जिन्दगी रूहदारियो से गुजर रही है ।
आप को ऐसा कोई मिल जाए तो
समझो कि " जन्नत " नसीब हुई है ।
©Roohdaariyan
#roohdaariyan
#Moon
#Roohani ishq
#Love