कामयाबी
.......खोजनी पडती है,
ख्वाब को पिरोना ही पड़ता है ,
वो शख्स जो खुद को ,
जीत ,
.............इज्जत दिला सके ,
खुद के सिवाय ,,
वो कोई और भी तो नहीं हो सकता है,
अधेरों में हर कोई घबराता है,
पर याद रख ,
हौसला रखने वाला ही तो इस जग को नई राह व
जिंदगी और
खुद को कामयाबी दिला सकता है।।
©Tᴇʀᴀ ʙᴀᴀᴘ
#Motivational