ना राहत और ना सुकून है एक पल भी कहीं,
ये जिम्मेदारियां जिंदगी की जीने नहीं देती
छीन कर ले गई प्यारा बचपन वो अपना
वो परियों के ख्वाब आंखों में सजने नहीं देती
अब हर कदम ज़िन्दगी का इम्तिहान है यहां
दिल की चाहत पूरी अब करने नहीं देती
जाने किस मोड़ पर उलझ गया है सफ़र ज़िन्दगी का
खुलकर अपने यारों से भी ये मिलने नहीं देती
जिम्मेवारियों के तले हर ख्वाब हैं अधूरे से
रंग खुशियों के ये फिज़ाओं में महकने नहीं देती...
©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
#Zindagi_Ka_Safar
#relaxation