पापा
दुःखों की धूप आए तो,
वह छांव देने वाले वृक्ष बन जाते हैं।
अपनी बेटी की खुशी के लिए तो
अपनी पूँजी लुटाते है।
अगर रूठ जाऊं तो ,
पल भर में मनाते हैं।
खुशनसीब होती है वह बेटियाँ,
जिन्हें मेरे पापा जैसे पापा मिल जाते हैं।
पापा!आप जीवन में खुशियां ही पाए।
हम आपके स्वास्थ्य की मंगल कामना चाहे।
पापा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
©SONU SUTHAR
#bachpan पापा