हमें मालूम है इश्क़ की आख़िरी हद फिर भी इस दिल से बगावत है तो है.. इश्क़ में ज़रूरी तो नहीं तुम मंज़िल हो मेरी तुमसे इस दिल को राहत है तो है.. तेरे ख़ातिर लिखता हूँ मोहब्बत की लकीरें तू मेरे इश्क़ की लिखावट है तो है.. ©Ajay Bhan Patel Quotes, Shayari, Story, Poem, Jokes, Memes On Nojoto