पुण्यता है दिव्यता है भव्यता भी पास है
लोक तांत्रिक देश हित में इक नया विश्वास है .
झूमने दुनिया लगी है इक इशारे पर यहाँ
है नया संकल्प अपना आज का पल खास है।
इस जगत के पूर्ण हित में शक्ति का संचार है
राष्ट्रवादी भावना का विश्व में विस्तार है
आत्मनिर्भरता की झाँकी इक नया अहसास है
है नया संकल्प अपना आज का पल खास है।
यह कलाकृतियों का संगम देश की पहचान है
रौशनी से जगमगाता देश का सम्मान है
देश की संसद प्रतिष्ठा का नया इतिहास है
है नया संकल्प अपना आज का पल खास है।
~रवि शंकर 🙏🙏
२८•०५•२०२३
©Engg. Ravi Shankar
#boat