Pyar Shayari की खत मैंने कभी लिखा नहीं प्यार मुझे | हिंदी Quotes

"Pyar Shayari की खत मैंने कभी लिखा नहीं प्यार मुझे कभी दिखा नहीं तभी तो प्यार किसी से किया नहीं पर मोहब्बत में बनी इमारतों में जुड़े हुए दिल के जज्बातों में बातों से लेकर उनके खयालातों में कुछ तो महसूस किया है की कुछ तो हैं, जो लगाव बन जाता हैं वक्त के साथ दिल की राहत बन जाता है जो कभी ना रूठे कभी ना छूटे कभी ना टूटे एक ऐसी चाहत बन जाता है और रूठ जाने पर अंदर से टूट जाने की आदत बन जाता हैं, तभी तो प्यार जिसे मैं क्या कहूं एक ख्याल कहूं या जिंदगी का एक सवाल कहूं जो नींद चैन को उड़ा गया जज्बातों को बहा गया और जब रहा न गया एहसास से तो बता दिया उसने विश्वास से और सब बदल गया इस प्यार से। ©–Muku2001"

 Pyar Shayari की खत मैंने कभी लिखा नहीं प्यार मुझे कभी दिखा नहीं 
तभी तो प्यार किसी से किया नहीं 
पर मोहब्बत में बनी इमारतों में 
जुड़े हुए दिल के जज्बातों में 
बातों से लेकर उनके खयालातों में
 कुछ तो महसूस किया है की कुछ तो हैं, 
जो लगाव बन जाता हैं वक्त के साथ
 दिल की राहत बन जाता है 
जो कभी ना रूठे कभी ना छूटे कभी ना टूटे
 एक ऐसी चाहत बन जाता है और 
रूठ जाने पर अंदर से टूट जाने की आदत बन जाता हैं, 
तभी तो प्यार जिसे मैं क्या कहूं 
एक ख्याल कहूं या जिंदगी का एक सवाल कहूं
 जो नींद चैन को उड़ा गया जज्बातों को बहा गया
 और जब रहा न गया एहसास से 
तो बता दिया उसने विश्वास से 
और सब बदल गया इस प्यार से।

©–Muku2001

Pyar Shayari की खत मैंने कभी लिखा नहीं प्यार मुझे कभी दिखा नहीं तभी तो प्यार किसी से किया नहीं पर मोहब्बत में बनी इमारतों में जुड़े हुए दिल के जज्बातों में बातों से लेकर उनके खयालातों में कुछ तो महसूस किया है की कुछ तो हैं, जो लगाव बन जाता हैं वक्त के साथ दिल की राहत बन जाता है जो कभी ना रूठे कभी ना छूटे कभी ना टूटे एक ऐसी चाहत बन जाता है और रूठ जाने पर अंदर से टूट जाने की आदत बन जाता हैं, तभी तो प्यार जिसे मैं क्या कहूं एक ख्याल कहूं या जिंदगी का एक सवाल कहूं जो नींद चैन को उड़ा गया जज्बातों को बहा गया और जब रहा न गया एहसास से तो बता दिया उसने विश्वास से और सब बदल गया इस प्यार से। ©–Muku2001

#Love #ishq #Pyar #प्यार #mohabbat #nojolove #true_love #muku2001 #Nojoto
#story

People who shared love close

More like this

Trending Topic