प्रिय पत्नी जी तुम आई जो करके सोलह सिंगार, दिल क | हिंदी Poetry Video

"प्रिय पत्नी जी तुम आई जो करके सोलह सिंगार, दिल को छू जाता यूं निभाना प्यार । तुमसे जुड़ी सांसों की डोर, क्योंकि, तुम मना रही करवाचौथ का त्यौहार, सुना सुना रहता जीवन तुम्हारे बिन, शायद ना कटती राते ना गुजरते दिन, तुम्हारे बिना जीवन रहता अधूरा सा, ना शामें सुहानी होती या सुबह हसीन । जो जी चाहें मांग लो मुझसे आज। नही करुगा तुम्हे ज़रा भी नाराज़ | मेरे लिए रहोगी दिन भर भूखी प्यासी, निभाने ये परंपराएं और रिवाज़ । तुम्हारे प्यार जैसी कोई भावना नही, कुछ और पाने की अब कामना नही, अब चाहें जो भी मिले, वो हमारा हो, साथ रहना अब दूर कभी जाना नहीं । © Sunita Saini (Rani ) ©Sunita Saini (Rani) "

प्रिय पत्नी जी तुम आई जो करके सोलह सिंगार, दिल को छू जाता यूं निभाना प्यार । तुमसे जुड़ी सांसों की डोर, क्योंकि, तुम मना रही करवाचौथ का त्यौहार, सुना सुना रहता जीवन तुम्हारे बिन, शायद ना कटती राते ना गुजरते दिन, तुम्हारे बिना जीवन रहता अधूरा सा, ना शामें सुहानी होती या सुबह हसीन । जो जी चाहें मांग लो मुझसे आज। नही करुगा तुम्हे ज़रा भी नाराज़ | मेरे लिए रहोगी दिन भर भूखी प्यासी, निभाने ये परंपराएं और रिवाज़ । तुम्हारे प्यार जैसी कोई भावना नही, कुछ और पाने की अब कामना नही, अब चाहें जो भी मिले, वो हमारा हो, साथ रहना अब दूर कभी जाना नहीं । © Sunita Saini (Rani ) ©Sunita Saini (Rani)

पति की तरफ से पत्नी के लिए पाती प्रेम की 🥰🥰😍🤗

#happykarwachauth
#LoveYouZindagi #explore_happiness
#rani_the_writer #Rani #sunita_the_smarty #sunita_saini

People who shared love close

More like this

Trending Topic