चलो एक दिन और सही,
तुम्हारी खुशी के लिए जी लेता हूं!
कोई कह ना दे तुम्हे बेवफ़ा मेरी ये हालत देख कर,
अपने ज़ख़्म और ज़ुबान दोनो सी लेता हूं!
वो और हैं जिन्हें गम भूल जाते हैं शराब से,
मैं तो बस तुम्हारी याद में एक कप चाय ज़्यादा पी लेता हूं!
Okay! One more day
I will live for your happiness!
No one call you unfaithful after seeing this condition of mine,
I will seal both my wounds and my tongue!
There are others who forget their sorrow with alcohol,
I drink just an extra cup of tea in your memory!
©Kanwalpreet Singh
चलो एक दिन और सही,
तुम्हारी खुशी के लिए जी लेता हूं!
कोई कह ना दे तुम्हे बेवफ़ा मेरी ये हालत देख कर,
अपने ज़ख़्म और ज़ुबान दोनो सी लेता हूं!
वो और हैं जिन्हें गम भूल जाते हैं शराब से,
मैं तो बस तुम्हारी याद में एक कप चाय ज़्यादा पी लेता हूं!
Okay! One more day
I will live for your happiness!