जो रिश्ते निभा न सके वो प्यार कैसा
जो खुद पे ऐतबार कर न सके वो यार कैसा
जो अपने प्यार के दीदार से ज़्यादा दूसरों पर अपनी निगाहे रखे
वो उस प्यार का हकदार कैसा करे
जो खुद की आमद से ज्यादा दूसरों की आमदगी पर ध्यान रखें
वो उस आमद के लायक़ कैसा
जो अपने प्यार की इज्जत और अपनी इज्जत की परवाह न करें
वो इज्ज़तदार कैसा
जो किसी गैर के आने पर अपने रिश्ते की परवाह तक न करें
वो रिश्ते निभाने के लायक कैसा
जो सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और ही बकवास करे
वो अपने प्यार का तलबगार कैसा
जो खुद की निगाहों में गिर कर तुमसे निगाहों मिलाने से इंकार करें
वो तुम्हारे लिए ईमानदार कैसा
आजकल रिश्ते टूट बहुत रहे हैं जो टूटे रिश्तों को फिर से जोड़ ना सके
वो दिल की तरफ़ मोड़ने के लायक कैसा
.
.
.
आजकल के रिश्तों की टूटने की वजह सिर्फ़ यही है
जो सच्चाई अच्छाई और ईमानदारी से अपने प्यार को निभा ना सके
वो किसी के प्यार और रिश्ते निभाने के लायक ऐसा
©Sonuzwrites
#TereHaathMein inspirational quotes i hate selfish people quotes hindi thoughts about love failure