क्या सोचु मेरे हर ख्याल मे तुमको
अगर तुम्हारी इजाज़त हो तो
क्या देखूं तुमको जी भर के
अगर तुम्हारी इजाज़त हो तो
चेहरे पर आते तुम्हारे रेशमी बालों से खेलु
अगर तुम्हारी इजाज़त हो तो
तुमसे वो इश्क़ करूँ जो तुमको खुदसे भी नहीं
अगर तुम्हारी इजाज़त हो तो
बहोत कुछ कहना है तुमको तुम्हारी खामोशी को सुनु
अगर तुम्हारी इजाज़त हो तो
सिर्फ सफ़र मे नहीं मंज़िल पाने के बाद भी तेरा हाथ थामे रक्खुं
अगर तुम्हारी इजाज़त हो तो
तुम्हारी परवाह खुद से भी ज़ादा करूँ
अगर तुम्हारी इजाज़त हो तो
खुदा को आज तक देखा नहीं मैने मे करलुं तेरी इबादत
अगर तुम्हारी इजाज़त हो तो
©Sagar Joshi
इजाज़त
#ijazat #nojolove #nojotohindi #Poetry #hindipoetry #follow