White और फ़िर अचानक से वो दिन आ गया, जिसका ज़िक्र | हिंदी Love

"White और फ़िर अचानक से वो दिन आ गया, जिसका ज़िक्र हमने ख्वाबों में भी ना किया था। उसने कॉल करके बोला, 'अब हमें एक दूसरे को भूल जाना चाहिए, जिंदगी को नए तरीके से अपनाना चाहिए। उसकी बातें मैं तो समझ रही थी, पर कैसे दिल को समझाऊं, जहां सिर्फ उसकी यादों का ही घर था, उसे खुद से दूर करने का ही एक मात्र डर था। मैंने पूछा, 'क्या तुम खुश हो?' वो चुप था, मगर उसकी आंखों ने सब कह दिया। खुशी का नकाब तो उसने चढ़ा रखा था चेहरे पर, पर अंदर ही अंदर खुद को दर्द से घेर रखा था। शायद ये वक्त का ही खेल था, या फ़िर कहूं किस्मत का फैसला, जो हमें जुदा करना था, हमारे हिस्से का प्यार अधूरा ही रहना था। ©Shital Prajapati"

 White और फ़िर अचानक से वो दिन आ गया,
जिसका ज़िक्र हमने ख्वाबों में भी ना किया था।
उसने कॉल करके बोला, 'अब हमें एक दूसरे को भूल जाना चाहिए,
जिंदगी को नए तरीके से अपनाना चाहिए।
उसकी बातें मैं तो समझ रही थी,
पर कैसे दिल को समझाऊं,
जहां सिर्फ उसकी यादों का ही घर था,
उसे खुद से दूर करने का ही एक मात्र डर था।
मैंने पूछा, 'क्या तुम खुश हो?'
वो चुप था, मगर उसकी आंखों ने सब कह दिया।
खुशी का नकाब तो उसने चढ़ा रखा था चेहरे पर,
पर अंदर ही अंदर खुद को दर्द से घेर रखा था।
शायद ये वक्त का ही खेल था,
या फ़िर कहूं किस्मत का फैसला,
जो हमें जुदा करना था,
हमारे हिस्से का प्यार अधूरा ही रहना था।

©Shital Prajapati

White और फ़िर अचानक से वो दिन आ गया, जिसका ज़िक्र हमने ख्वाबों में भी ना किया था। उसने कॉल करके बोला, 'अब हमें एक दूसरे को भूल जाना चाहिए, जिंदगी को नए तरीके से अपनाना चाहिए। उसकी बातें मैं तो समझ रही थी, पर कैसे दिल को समझाऊं, जहां सिर्फ उसकी यादों का ही घर था, उसे खुद से दूर करने का ही एक मात्र डर था। मैंने पूछा, 'क्या तुम खुश हो?' वो चुप था, मगर उसकी आंखों ने सब कह दिया। खुशी का नकाब तो उसने चढ़ा रखा था चेहरे पर, पर अंदर ही अंदर खुद को दर्द से घेर रखा था। शायद ये वक्त का ही खेल था, या फ़िर कहूं किस्मत का फैसला, जो हमें जुदा करना था, हमारे हिस्से का प्यार अधूरा ही रहना था। ©Shital Prajapati

#GoodNight #New #Poetry #Nojoto #Hindi #Quote #Trending #Life #Videos thoughts about love failure sad love shayari love story love shayari loves quotes

People who shared love close

More like this

Trending Topic