मुझसे खुद को जुदा कर रहे हो
मेरा घर फिर से मका कर रहे हो
और झूठ कहते हो कि तुम ठीक हो
हाल_ए_दिल आंखों से बयां कर रहे हो
तुम छोड़ जाओगे मुझे जानते हो ना
क्यों इस दिल को मेरा जहा कर रहे हो
कहते हो कि मैं सबसे अहम हूं
फिर क्यों इश्क में दगा कर रहे हो
हम तो अरसे से अकेले रहा करते है
तन्हा दिल मेरा फिर से तन्हा कर रहे हो
लगता है अब तुम ही सही हो जमाने में
तुम तो दर्द देकर भी वफा कर रहे हो
©Khushi Kashyap
मका कर रहे हो🥺
#nojohindi #Nojoto #Hindi #Pyar #Love #Pain #Dard #Instagram #writer #gazal