गोलगप्पे खाने जाते थे तुम्हारी गली में की शायद तुम्हारा दीदार होगा,
शायद इसी बहाने तुम्हें हमसे पहली नज़र का प्यार होगा।
खिड़की के पर्दों से हमारे आने का रोज़ इंतजार होगा,
फिर शायद गोलगप्पे खाते हुए वो पहला इज़हार होगा।
वो छुप के मिलने और
अगली मुलाकात तक का मीठा मीठा इंतजार होगा,
क्या बताऊं कैसा अद्भुत वो खुमार होगा।
तुम्हारे आने से जीवन में तीखेपन का भरमार होगा,
आखों में आसूं होकर भी और मिलने को मन तैयार होगा।
न मिलने पर मन में बेचैनी से दो चार होगा,
सुखी पूरी के जैसे तुमसे मिलने का इंतजार होगा।
क्या क्या बताऊं कैसा अद्भुत वो खुमार होगा,
जब तुम्हें हमसे पहली नज़र का प्यार होगा....
Penned by Utkarsh
©Dhundhali Subah
पहली नज़र का प्यार होगा....❤️❤️❤️
Penned by Utkarsh
#nojohindi
#Nojoto
#Love
#Relationship