इन दिल्ली की सड़कों पर इस तरह लूट रही है
एक शायर की जिंदगी
कमाल है ए खुदा तेरा भी बर्बाद हो रही है अपनी जिंदगी
सुबह से लेकर शाम हो जाती है इसी उम्मीद में
आज किसी सितारे से मुलाकात होगी
फिर दिल ए अंदाज हाल ए दिल पर बात होगी
मेरी बर्बादी भी तूने अपनी कलम से लिखी होगी
अब और जीने की उम्मीद क्या करना आदि
मौत मेरा इंतजार करती होगी
Rakib Shayar का हाल ए दिल
Aadi की दिल ए आरजू
©Rakib B
#sad_quotes