Unsplash चलन लाइब्रेरी का जब शुरू हुआ होगा
पढ़ने का एक नया दौर शुरू हुआ होगा
कई दुर्लभ किताबे जो इधर-उधर खोई थी
एक नए घर में एकत्रित हो कितनी हर्षित हुई होंगी
पढ़ने वाले लोग अब छोड़कर दुनियादारी
ज्ञान के अथाह सागर में गोते लगाए होगे
लाइब्रेरी में पढ़कर कितने ही विद्यार्थी लाभांवित हुए
डॉक्टर इंजीनियर वकील और अध्यापक बन गौरवांवित हुए
धन्य-धन्य है वे लोग जिसने पुस्तकालय बनाने की ठानी
ना जाने कितने गरीब विद्यार्थीयों को दी नई जिंदगानी
अल्फाज मेरे✍️🏽🙏🏼🙏🏼
©Ashutosh Mishra
#library #हिंदीनोजोटो #हिंदी_कविता #हिंदीकोट्स #पुस्तकालय #आशुतोषमिश्रा Krishna G Arjun Rawat पार्थ Anuja sharma Praveen Jain "पल्लव" No Way