चोट लगी मुझे ,दर्द का एहसास हुआ तुम्हें,
मेहनत मैंने की सफलता की दुआ मांगी तुमने,
तबियत खराब मेरी हुई पूरी रात नींद गंवाई तुमने
किसी बात से परेशान हो ,शांत थी जब मैं ,क्या हुआ ? क्या हुआ? हजारों बार पूछा तुमने ,
गुस्से में जब कभी कुछ गलत बोलने के बाद, दुबारा मम्मी कहने पे उतने ही प्यार से हां बेटा कहा तुमने.... 💕
©poetry world
#leafbook #love