दिन के उजाले में रात के अंधेरे में खड़े हैं जो यूँ | हिंदी Poetry

"दिन के उजाले में रात के अंधेरे में खड़े हैं जो यूँ बुलंद दीवार बन के हौसलों से भरे सरहद पर खड़े है जो रक्षावान बन के सीने हैं फ़ौलादी जिनके खड़े हैं वो सुरक्षावान बन के बंदूक के आगे सीना तान के खड़े हैं दिल इनके देश प्रेम की भावना से भरे है तपती धूप में कड़कती ठंड में जोश इनके प्रचंड है दुश्मनों को दंड है सीखना है तो सीख लो तुम इनसे त्याग और बलिदान को सफ़ेद कफन नहीं ये तिरंगा ओड़ के आते है मरते नहीं ये तो अमर हो जाते है साँस जिनकी से तिरंगा लहराता है देख इन्हें दुश्मन भी ढर ढराता है रखने तिरंगा ऊंचा खेल जाते है जान पर आने नहीं देते आँच वतन की आन पर इक माँ का राजदुलारा अब दुजी माँ का रखवाला है यह सफर बड़ा ही निराला है बदन पर वर्दी और दिल में भारत माँ को बसाए खड़े हैं वो सरहदो पे पहरेदार बन के हर मुश्किल के सामने वो पहाड़ से तैनात हैं यूँ तो नहीं वो कोई आम इंसान यह तो भारत माँ के वीर जवान है हमारे देश की शान है .... ©KAUR"

 दिन के उजाले में रात के अंधेरे में खड़े हैं जो यूँ बुलंद दीवार बन के
हौसलों से भरे सरहद पर खड़े है जो रक्षावान बन के
सीने हैं फ़ौलादी जिनके खड़े हैं वो सुरक्षावान बन के
बंदूक के आगे सीना तान के खड़े हैं दिल इनके देश प्रेम की भावना से भरे है
तपती धूप में कड़कती ठंड में 
जोश इनके प्रचंड है दुश्मनों को दंड है
सीखना है तो सीख लो तुम  इनसे त्याग और बलिदान को 
सफ़ेद कफन नहीं ये तिरंगा ओड़ के आते है मरते नहीं ये तो अमर हो जाते है
साँस जिनकी से तिरंगा लहराता है देख इन्हें दुश्मन भी ढर ढराता है
रखने तिरंगा ऊंचा खेल जाते है जान पर 
आने नहीं देते आँच वतन की आन पर 
इक माँ का राजदुलारा अब दुजी माँ का रखवाला है
यह सफर बड़ा ही निराला है
बदन पर वर्दी और दिल में भारत माँ को बसाए
खड़े हैं वो सरहदो पे पहरेदार बन के
हर मुश्किल के सामने वो पहाड़ से तैनात हैं
 यूँ तो नहीं वो कोई आम इंसान यह तो भारत माँ के वीर जवान है 
हमारे देश की शान है ....

©KAUR

दिन के उजाले में रात के अंधेरे में खड़े हैं जो यूँ बुलंद दीवार बन के हौसलों से भरे सरहद पर खड़े है जो रक्षावान बन के सीने हैं फ़ौलादी जिनके खड़े हैं वो सुरक्षावान बन के बंदूक के आगे सीना तान के खड़े हैं दिल इनके देश प्रेम की भावना से भरे है तपती धूप में कड़कती ठंड में जोश इनके प्रचंड है दुश्मनों को दंड है सीखना है तो सीख लो तुम इनसे त्याग और बलिदान को सफ़ेद कफन नहीं ये तिरंगा ओड़ के आते है मरते नहीं ये तो अमर हो जाते है साँस जिनकी से तिरंगा लहराता है देख इन्हें दुश्मन भी ढर ढराता है रखने तिरंगा ऊंचा खेल जाते है जान पर आने नहीं देते आँच वतन की आन पर इक माँ का राजदुलारा अब दुजी माँ का रखवाला है यह सफर बड़ा ही निराला है बदन पर वर्दी और दिल में भारत माँ को बसाए खड़े हैं वो सरहदो पे पहरेदार बन के हर मुश्किल के सामने वो पहाड़ से तैनात हैं यूँ तो नहीं वो कोई आम इंसान यह तो भारत माँ के वीर जवान है हमारे देश की शान है .... ©KAUR

#army #jai hind

People who shared love close

More like this

Trending Topic