तू बता मुझे चाँद देखूं या तेरा चेहरा देखूं,
तेरे ये होंठ देखूं या गुलाब देखूं,
तेरी जुल्फें देखूं या ये मद में चूर हवा देखूं,
सभी रास्ते बंद किए हैं तूने,
बता मैं कैसे तेरे रूखसार देखूं,
तेरे बिन गुजरता नहीं लम्हा एक तलक,
बता ना मुझे अब कैसे मैं तुझे बार-बार देखूं...!!!
©Virat Tomar Adv
#duniya #शायरी #मोहब्बत #Quote
#Tu #मैं 💔