एक अजीब सा संघर्ष हुआ
!___________________________!
इस सरगम भरी दुनिया में एक अजीब सा संघर्ष हुआ...!
कच्ची उम्र में ही ओ बच्चों का जीवन संवारते _संवारते
उन्होंने अपनी आधी जीवन गुज़ार दी...!
कुछ समय बाद जब देखा मैंने मुड़कर उस मन्दिर में...!
हर बार कि तरह इस बार भी एक कलम लिए पुस्तक पर
आँख में चश्मा लगाएं बच्चों का जीवन संवारने चल पड़ी..!
मैंने कहा गर फुर्सत मिले तो ख़ुद का भी ख्याल रखिएगा
गुरुजी .../
जन्म उत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं हमारे ह्रदय प्रिय गुरू जी..!
ईश्वर सदैव आपको स्वास्थ और खुशहाल जीवन प्रदान करें...!
©Sumit sahu
#Nojoto