बात जरा लब पर है बोल दू क्या,
हंसकर तुम्हें दिल का हाल कह दू क्या,
यूँह तो मुखातिब हो मेरे से बहुत तुम,
तो क्या बिना बोले यूँही छोड़ दू क्या,
बेशक ख़ुदा तो हरगिज़ नहीं हो तुम मेरे,
तो क्या खुदा समझना छोड़ दू क्या,
बदमिजाजी की भी हद होती हैं जनाब,
नजर अंदाजी का तोहफा सरेआम दू क्या।
©Priya Gour
❤🌸
#18Sept 10:03
#Glow