White हम ने भी मुस्कुरा के देख लिया
रात को दिन बना के देख लिया
अब न आएगा दिल किसी पर भी
तुझ को अपना बना के देख लिया
कौन बदलेगा मेरी किस्मत को
हांथ सब से मिला के देख लिया
वो न मानेगा अब किसी से भी
उसको कितना मना के देख लिया
मैं तो चुपचाप बस खड़ा था की
उस ने पर्दा हटा के देख लिया
वो मेरे दर्द को समझ न सका
कितनी गज़लें सुना के देख लिया
© Quraish Aman
#love_shayari