RSS और BJP का पुराना एजेंडा है OBC SC-ST जातियों के बीच आपसी भाईचारा, आपसी सहयोग ना बनने दिया जाए.
JATAV और YADAV जाति के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में जबर्दस्ती वैमनस्य पैदा किया जा रहा है.
इस काम को अगड़ी जातियों के द्वारा अंजाम नही दिया जा रहा है. बल्कि BJP IT सेल ने SC और OBC के बीच वैमनस्य फैलाने के लिए,
उन X अकाउंट को हायर किया है जो सोशल मीडिया पर खुद को अम्बेडकवादी और BSP का समर्थक बताते हैं.
लेकिन इससे नुकसान केवल BSP को होगा, कारण JATAV जाति को छोड़कर SC समाज की अन्य जातियां JATAV - YADAV वैमनस्य के खिलाफ हैं.
चार YADAV जातिवादियों के बहाने पूरे YADAV समाज को टारगेट करना तो AGENDA है.
©Subhi Singh
#political #trending