जय मां शेरों वाली,
सबके दुख हरने वाली।
जीवन सबको देने वाली,
करती सबकी रखवाली।
तेरा वार न जाए कभी खाली,
सुधा रस बरसाने वाली।
तेरी लीला अजब निराली,
तू चाहे तो सबकी मन जाए दीवाली।
अन्न धन का भंडार भरने वाली,
तेरे दर से न जाए कोई खाली।
🙏🏻🙏🏻💌💌🌼🌻
©Shishpal Chauhan
#navratri