White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 15)
" क्या कहा तुमने ? " शाल्या विराज को घूरते हुए कहती है।
" कुछ नहीं ! तुम मुझे अंदर नहीं बुलाओगी या मैं बाहर ऐसे ही खड़ा रहूंगा ? " विराज बाइक से उतरते हुए कहता है।
" सॉरी ! आओ न दादु तुम्हें देख कर बहुत खुश होंगे। " शाल्या विराज को पीटते हुए कहती है।
" और तुम ? " विराज शाल्या की ओर देख कर कहता है।
" डफर मैं तो तुम्हें देख कर बहुत खुश हूं। वैसे माशाल्लाह से बहुत ही डैशिंग और स्मार्ट हो गए हो, काफ़ी लड़कियां भी तुम पर मरती होंगी तभी इतने फ्लर्टी हो गए हो। " शाल्या विराज के कान खींचते हुए कहती है।
©Royal Anayel Queen
#love_shayari लव स्टोरी 'लव स्टोरीज' खतरनाक लव स्टोरी शायरी