#अनाथ
चीथडो में लिपटे धूल में सने अनाथ बच्चे
यहाँ वहाँ भीख मांगते दिखते है
हाल पर इनके तरस खाकर लोग कुछ दे देते है
जब पूछो स्कूल क्यों नहीं जाते तो सूनी आँखों से तांकते हैं
गालों पे झुर्रियां लाठी टेकते अनाथ बुजुर्ग
धर्मिक स्थलों पर जाकर बैठते हैं
दया भाव में कुछ लोग इन्हें दे देते है
जब पूछो कोई हैं तुम्हारा तो बड़ी आस से आंखों में झांकते है
ये हटे कट्टे घर से भागे हुए अनाथ लड़के
रेड लाइट के किनारे खड़े रहते हैं
बेशर्मी से सबके आगे हाथ फैला देते हैं
जब पूछो काम क्यों नहीं करते तो बस अपनी ही हांकते है
©vineetapanchal
#Anath #Bache #bujurg