White दिल की बातों को हमने दबा लिया,
इश्क़ को भी नज़र से बचा लिया।
रात भर जागे तन्हा शहर में,
अपने अश्कों को ख़ुद ही पिला लिया।
हर घड़ी यादों में खोए रहे,
तुम्हारे ख़्वाबों को दिल में बसा लिया।
दिल के आईने में तेरा अक्स था,
उस अक्स को हमने सजदा किया।
मोहब्बत में सब कुछ भूल गए,
अपनी हस्ती को भी ग़ुम कर लिया।
©Shailendra Gond kavi
#Sad_Status हिंदी शायरी #Shailendra_Gond_kavi #nojotohindi #Nojoto #Shayari