Unsplash साथ तुम्हारे हम भी बिखर जाएँगे
तुमने किया प्यार मुझसे जितना
हम भी तुमसे उतना कर जाएँगे
माटी की काया
साथ तुम्हारे माटी में मिल जाएँगे
तेरे मेरे प्यार के चर्चे रह जाएँगे
कुछ सुनकर मुस्कुराएँगे
कुछ सुनकर आँखें नम कर जाएँगे
साथ तुम्हारे हम भी बिखर जाएँगे
©Prabhat Kumar
#प्रभात लाइफ कोट्स