कम्बक्त दिल ने कहा था बड़ी प्यारी है उसे कभी छोड़ना मत
कि कम्बक्त दिल ने कहा था बड़ी प्यारी है उसे कभी छोड़ना मत,
दिमाग तो कह ही रहा था बेवफा है उससे नाता कभी जोड़ना मत
हम ही पागल थे जो दिल की बातो मै आ बैठे
उससे रिश्ता निभाके दिल के टुकड़े करवा बैठे
अब हर टुकड़ा हर इंसान के लिए धड़काएंगे
हम एक नही हजारों से रिश्ते निभाएंगे
सबको पास तो बुलाएंगे पर किसी को अपना नही बनाएंगे।
©Krishna Chaudhary
कम्बक्त दिल ❤️🩹
Support me guys 🙏
#Like #Comment #share #Irshad