White यह झूठी मुस्कान लिए तुम जिंदा हो
बता दो कि तुम लाश हो लाश बताने में क्यों शर्मिंदा हो
यह शहर लाशों का है तुम खुश हो तो तुम झूठे हो
हां यहां है कुछ लाशों की वजह से मुस्कान ने भी
और उन्ही मुस्कानों में तुम जिंदा हो
लौट आएंगे प्राण तुम्हारे भी जरा मुस्कुरा लो
क्योंकि तुम अब भी जिंदा हों
©କିଶାନ୍
#love_shayari