Kiss Day quotes तेरी ज़ुल्फ़ों में उलझ कर
आँखों में बिखरने लगा हूँ,
छुअन भर से सिमटती, सिसकती तू
मैं शर्म सा रुख पर तेरे निखरने लगा हूँ ,
होंठो से तेरे लड़ते हुए
बांहों में बग़ावत होने लगी हैं,
ज़िंदा हूँ तेरे इश्क़ में मगर
तेरी अदाओं पर मरने लगा हूँ ।।
©Pawan Shah
"तेरी अदाओं पर मरने लगा हूँ"
#Nojoto #nojotohindi #poem #Poetry #erotica #Hindi #Love #Life #Life_experience