White मुसीबत में जो साथ खड़ा l
वो ही रिश्ता सबसे बड़ा ll
जब मुझे पड़ा उससे काम,
उसको कोई काम आन पड़ा l
कर रहे है शहर में मजदूरी,
जबकि गांव में खेत पड़ा l
जब मिली नेताओं की सरपरस्ती,
स्कूल भी धंधा करने निकल पड़ा l
उन्हीं दोनों के हाथों मारा गया,
जिनका सुलझाने आया था झगड़ा l
इक मकाम के बाद, किसी के,
आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ा l
शराब तम्बाकू बेचने वाले नही है,
असली हीरो वो, जो सरहद पे खड़ा l
जमा करते है स्विस बैंक में,
अब नही भरता पाप का घड़ा ll
----------------------
August 2024
©Dimple Kumar
#डायरी_के_पन्ने #अधूरी_तमन्ना #जीते_जी #D_arpan #कुछ_लफ्ज़ #कुछ_हम_कहें #कुछ_तुम_कहो #पाप_का_घड़ा #कोई_आप_सा #अभिलाषा शायरी दर्द शेरो शायरी हिंदी शायरी शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी'