Unsplash जीवन की सीख किताबों से नही ,
जितनी अनुभव से मिलती है,
हर एक दिन नए उत्साह के ,
साथ शुरू,एक समस्या के साथ ख़त्म |
लोगों का कहना विश्वास टूट ने बाद बिखरे जाते है,मेेरा माना है लोंंगों का व्यक्तित्व निखर जाता है|
पतझड़ आने पर सुखे पत्ते झड़ जाते है वो,
सुखे पत्ते भी किसी का घोंसला बनाने के काम आते है,
एक छोटी चींटी भी जीवन को बहुत बड़ी शिक्षा देती है,हम वो चिराग है,जो जीवन से निराश इन्सान को भी जीवन की राहा दिखा देते है |
खुद पर कर इतना विश्वास कि जीवन की,
हर राहा लगे आसान,खुद को सीमित ना रखे किसी भी बंधन मे,खुल कर उड़ान भर सफलताओं की,हर कोई याद कर तेरी कामयाबी को......
डाॅ प्रीति सेन
©Dr.Preeti sen
#camping quotes on friendship quotes life quotes quotes on life Entrance examination