तुम से बिछड़ के हम को 3 साल हो गए हैं
जी तो रहे है हम लेकिन बेहाल हो गए हैं । 📔
हां जनवरी में आती है मुझको तेरी बहुत याद।
होती है मेरे आंख से आसू कि बरसात 🖊️
आता है 15 जनवरी को जन्म दिन जी तुम्हारा
करता है दिल की डूड लू तुम्हे फिर से दोबारा। ✏️
तोड़ दिया तुमने दिल मेरा फिर भी नही तुमसे कोई गिला
आय बेवफ़ा तुझको मय ही मिला
©Ms. Sultanpuri
ऐक कहानी मेरी भी #मेरा प्यार #मेरी जान