White मेरी हर ख़ुशी का सबब हो तुम,,
पहली ओर आखिरी गलती का सबक हो तुम,,
मेरे गमों की हुकूमत के सर का ताज़ हो तुम,,
बस लफ़्ज़ों में कहा नहीं जाता,ईतने लाज़वाब हो तुम,,
मैं शायरी का शब्द और संगीत का सार हो तुम,,
ज़माने का मुझे पता नहीं मेरा तो सच्चा प्यार हो तुम,,
हर जीने वाला जानता है के जिन्दो के लिए जरुरत हो तुम,,
खुदा कसम!!वाकई में बहुत खूबसूरत हो तुम।।
©Dev choudhary
#love_qoutes शायरी लव शायरी हिंदी में दोस्त शायरी शेरो शायरी लव शायरी